छह वर्षीय बालिका की नहर में डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर

भीलवाड़ा समाचार 
सांवर मल शर्मा 
आसींद।
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरसनी पंचायत के दंड का खेड़ा–रूपपुरा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दंड का खेड़ा निवासी राधा कुमारी पुत्री मेघराज भील (उम्र 6 वर्ष) शनिवार शाम करीब पांच बजे खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में खारी बांध की मुख्य नहर/पानी की मोरी पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। पानी की गहराई अधिक होने के कारण बालिका डूब गई।

जब बालिका देर शाम तक खेत पर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद देर रात उसका शव नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया। परिजन तत्काल उसे शंभूगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही शंभूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया गया कि मृतक बालिका तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता मेघराज भील खेती का कार्य कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।